नितीन गडकरी अब सिर्फ इलेक्ट्रिक कार से करेंगे सफर

नितीन गडकरी अब सिर्फ इलेक्ट्रिक कार से करेंगे सफर
Posted: 2021-06-1611:00 AM
नितीन गडकरी अब सिर्फ इलेक्ट्रिक कार से करेंगे सफर
केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी बुलेट प्रूफ कार की जगह इलेक्ट्रिक कार से चलने की बात कही हैं| उनके मुताबिक इससे ना सिर्फ पारंपरिक इंधन की बचत होगी बल्कि पर्यावरण भी सुरक्षित रहेगा| केंद्रीय सडक परिवहन मंत्री नितीन गडकरीने नागपूर में प्रवास के दौरान अपनी बुलेट प्रूफ गाडी को अब राम-राम कह दिया है| गडकरी अब नागपूर शहर को सुंदर, स्वच्छ सुंदर और हरा भरा बनाने के लिए पेट्रोल या डीजल वाली कार का इस्तेमाल शुरु किया है| नितीन गडकरी जब भी नागपूर में आते हैं, तब वे पारंपरिक वह पारंपरिक इंधन से चलने वाली कार की जगह इलेक्ट्रिक कार का इस्तेमाल करते हैं| शहर में बढते प्रदूषण को कम करणे के लिए इलेक्ट्रिक कार का इस्तेमाल होना जरुरी है| इलेक्ट्रिक कार को अब एक बेहतरीन विकल्प के रूप में भी देखा जा रहा है| ऐसे में इस कार को प्रोत्साहन देणे के लिए खुद गडकरी ने इसका इस्तेमाल शुरू किया है| गडकरीने बताया कि भविष्य में बायो - डीजल, इथेनॉल, इलेक्ट्रिक, बायोफ्यूल और हाइड्रो - फ्यूल जैसी चीजे ही देश में काम आने वाली हैं|
नई कार खरीदने पर ५ प्रतिशत डिस्काउंट
गडकरी ने बताया कि केंद्र सरकारने पुरानी गाडियों को स्क्रॅप में देकर नई गाडी खरीदने पर ५% का डिस्काउंट भी दिया जाएगा| ऐसे में पुरानी गाडी वाले लोगों को काफी फायदा होगा| मोदी सरकारद्वारा लाए गए बजट में स्क्रेपिंग पॉलिसी की घोषणा की गई थी| जिसके मुताबिक २० साल से ज्यादा पुराने वाहनों को फिटनेस टेस्ट करवाना होगा वही कमर्शियल गाडीयों के लिए वह अवधि १५ साल की है|
